13 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
साईबर फ्रॉड के मामले लोगों की चिंता का विषय हैं। सऊदी से भी इसी तरह का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर इलाके में Dammam City Police ने साइबर फ्रॉड मामले में 13 प्रवासियों को पकड़ा है। आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों का बैंक अकाउंट डिटेल ले लेते थे और उनके साथ ठगी करते थे।
बैंक अधिकारी बनकर लोगों को करते थे कॉल और निकाल लेते थे अकाउंट डिटेल
मिली जानकारी के अनुसार Saudi Public Security ने कहा है कि सभी आरोपी पाकिस्तानी नागरिकता के हैं। आरोपी उन पीड़ितों को कॉल करते हैं या उन्हें टेक्स्ट करते हैं और उनसे कहते हैं कि उनका बैंक कार्ड फेल हो गया है और बंद हो गया है। उसे चालू करने के लिए अपडेट करना होगा। इसके बाद अपने ही देश के नागरिकता के परिचित से संपर्क कर पिन कार्ड और बैंक कार्ड की मदद से पैसे निकाल लेते थे।
आरोपियों के पास से कई सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं
बताते चलें कि Saudi Public Security ने कहा है कि आरोपियों के पास 28 मोबाइल और 30 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अगर आपको कोई कॉल या मैसेज आता है और उसमें आकर्षक ऑफर या पर्सनल डिटेल मांगी जाती है तो कभी शेयर न करें।