इंडियन मार्केट में स्कूटर सेग्मेंट में Honda Activa सबसे ज्यादा मशहूर है और ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. एक किफायती और डेली कम्यूटर के तौर पर इस स्कूटर ने जो पहचान बनाई है उसका कोई जवाब नहीं है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि होंडा यहां के बाजार के लिए कुछ बड़ी तैयारी कर रही है. होंडा ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 का डिज़ाइन पेटेंट करवाया है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है और इससे पहले भी कई बार गाहे-बगाहें इस स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने का जिक्र होता रहा है.
एक मैक्सी स्कूटर के तौर पर Honda Forza 350 काफी मशहूर है और इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की खबरें आती रही हैं. ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने अब इस स्कूटर के डिज़ाइन का पेटेंट इंडिया में करवाया है. जहां तक इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने का सवाल है तो कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. कुछ साल पहले, Honda ने इस स्कूटर को सीमित संख्या में डीलर्स को शोकेस किया था.
दरअसल, कंपनी इस शोकेस के बहाने इस बात की तस्दीक करना चाहती थी कि, भारतीय बाजार में एक मैक्सी-स्कूटर का क्या भविष्य है. ऐसो कई वाहन निर्माता करते रहते हैं, जो कि अपने आने वाले वाहनों को डीलर्स को दिखाकर ये जानना चाहते हैं कि बाजार में उन वाहनों का क्या भविष्य होगा. हालांकि होंडा इससे पहले भी कई बार ग्लोबल मॉडलों का पेटेंट करवा चुकी है, लेकिन उन मॉडलों को यहां लॉन्च नहीं किया गया है.
350cc का पॉवर इंजन हैं स्कूटी में
इस मैक्सी-स्कूटर की बात करें तो ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने 330cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 21.5 kW (तकरीबन 28.8Hp) की दमदार पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर के पावर आउटपुट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इंडियन मार्केट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 का इंजन 20.21Hp की पावर जेनरेट करता है. खैर, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस इस स्कूटर में कंपनी ने 11.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 29.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
Forza 350 स्कूटर का साइज:
- लंबाई: 2147 एमएम
- चौड़ाई: 754 एमएम
- उंचाई: 1507 एमएम
- वजन: 184 किग्रा
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने स्पोर्टी फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसके लुक को परफेक्टली मैच करता है. इसमें LCD इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेंप्रेचर गेज, प्वाइंटर टाइप, क्लॉक, टू ट्रिप मीटर, फ्यूल खपत गेज और होंडा स्मार्ट की इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है. इस स्कूटर में होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए नए एक्टिवा की ही तरह स्मार्ट चाबी (SMART Key) भी दिया है, जिसे रिमोर्ट की तरह ऑपरेट किया जा सकता है.