बकाया मजदूरी को लेकर 13 प्रवासियों की आत्महत्या की धमकी
कुवैत में बकाया मजदूरी को लेकर करीब 13 प्रवासियों की आत्महत्या की धमकी दी थी। कुवैती न्यूज़पेपर से मिली जानकारी के अनुसार अब इन प्रवासियों को डिपोर्ट करने का आदेश दे दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों को देश से निकाल कर हमेशा के लिए देश में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
सभी प्रवासी एक ही देश के हैं और टूरिस्ट वीजा पर आए थे
बताते चलें कि सभी 13 प्रवासी एक ही देश के हैं और कुवैत में टूरिस्ट वीजा पर आए थे। एक कॉन्ट्रैक्ट कम्पनी के साथ दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे थे।
इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है
पिछले कुछ समय से इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए ऐसे प्रवासी जो सुसाइड की धमकी देते हैं या कोशिश करते हैं उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाता है। इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी के बाद आंतरिक मंत्रालय ने भी इस बाबत सख्त निर्देश दे दिए हैं।