Emirates ID को एक घंटे के अंदर भी लिया जा सकता है
Emirates ID अब आपको मात्र एक घंटे के अंदर ही मिल जायेगा। सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन देना होगा।
1. ICP Customer Happiness Centre
2. Registered typing centre
3. ‘UAE ICP’ app
4. ICP website – icp.gov.ae
यहां से आप अमीरात आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
इन चारों ऑप्शन में से किसी एक के जरिए आप अमीरात आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बाद अगर आपका biometrics रजिस्ट्रेशन नहीं है तो करवाना पड़ता है। ICP centre के जरिए biometrics रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसके बाद आपके passport और residency की वैधता जांच की जाती है। अगर यह वैध रहते हैं तभी आगे की प्रक्रिया चलती है। सुरक्षा जांच के बाद Emirates ID को प्रिंट कर लिया जाता है और डिलीवर कर दिया जाता है।
इमरजेंसी में सेंटर जाकर ले सकते हैं
अगर आपको अमीरात आईडी की इमरजेंसी होती है तो उसे एक घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन सेंटर से ले सकते हैं या फिर एक से दो दिन में कूरियर के द्वारा मिल जाता है।