लोग हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा की कुछ पड़ी ही नहीं है
कोरोना को लेकर लगातार नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके लेकिन लोग हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा की कुछ पड़ी ही नहीं है। लोग नियमों का उल्लंघन इस तरह करते हैं जैसे सरकार ने तो बस मजाक में नियमों को जारी किया है। इसे पालन करे या न करे कोई फर्क तो पड़ने वाला है नहीं।
शारजाह के अधिकारीयों ने तो इस बाबत 13 लोगों पर जुर्माना भी लगाया
Ras Al Khaimah, the emergency, crisis and disaster management team ने घोषणा की है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन कर खेलने निकल पड़ने वाले लोगों को अब बक्शा नहीं जाएगा। घर का कंपाउंड हो या महल्ले की गली अगर कोई भी क्रिकेट या फुटबॉल खेलने के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं। बता दें कि शारजाह के अधिकारीयों ने तो इस बाबत 13 लोगों पर जुर्माना भी लगाया है।