दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा व्यक्ति
खाड़ी देशों में कई भारतीय काम करते हैं। वहां पर वह अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए जाते हैं। लेकिन ऐसी खबरें भी आती हैं कि उन्होंने सोने की तस्करी की कोशिश की है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई है जिसके बाद सभी हैरान हैं।
शराब की बोतल में सोने की तस्करी की कोशिश
बताते चलें कि आरोपी दुबई से शराब की आड़ में सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा था। आरोपी दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास शराब की बोतलें भी थी। जब उसकी बोतल को एक्स-रे मशीन में जांच किया गया तो उसपर संदेह हुआ।
1.516 किलोग्राम सोना बरामद किया गया
इसके बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए और उस हिसाब से जांच शुरू कर दी। बाद में पता चला कि उन तीन बोतलों में 13 सोने के बिस्किट थे। कुल सोने का वजन 1.516 किलोग्राम था जिसकी कीमत 86.41 लाख रुपए के करीब है।
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से तस्करी की कोशिश करते हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक और सुरक्षा टीम इन आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर देते हैं।