Upcoming 7-seater Cars: 15 लाख वाले बजट के अंदर

Upcoming 7-seater Cars: 3 ऐसी 7-seater Car जो आने वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है, और यह गाड़ियां Mahindra कंपनी Citroen कंपनी और Maruti Suzuki कंपनी की होगी, इनमें से 2 गाड़ियां SUVs है और एक गाड़ी MPV होगी और यह हो गाड़ियां 15 लाख रुपए के बजट के अंदर लॉन्च हो सकती है।

Mahindra Bolero Neo Plus

अपकमिंग 7 सीटर फैमिली कार जो बहुत जल्द इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है वह महिंद्रा कंपनी की तरफ से Mahindra Bolero Neo Plus है, यह SUV अगस्त 2023 तक इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है, और इसका प्राइस ₹10 लाख (ex-showroom) से शुरू हो सकता है, और आपको यह गाड़ी 7 और 9 सीटर कंफीग्रेशंस के साथ आएगी, और आपको इस गाड़ी में 2.2 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जा सकता है।

यह भी देखें: Hyundai Verna 2023 ADAS Feature हुआ कन्फर्म. सबसे पहले जानिए सारे नए 11 फ़ीचर

Citroën C3 Aircross 7-seater

इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी Citroën कंपनी की तरफ से Citroën C3 Aircross 7-seater गाड़ी है, यह एसयूवी जल्द ही इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है, इस गाड़ी का प्राइस 6 से ₹9 लाख के बीच हो सकता है, और आपको इस गाड़ी में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो कि इस कंपनी की Citroën C3 गाड़ी में गाड़ी में भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है।

Maruti Premium MPV

अपकमिंग सेवन सीटर गाड़ी में तीसरे नंबर पर Maruti Suzuki कंपनी की MPV 7-seater बहुत ही जल्द इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है, 2023 तक और आपको इस गाड़ी का प्राइस ₹15 से 20 लाख के अंदर के अंदर हो सकता है, और इस गाड़ी के जो राइवल्स होंगे वह किया कंपनी की Carens और किया कंपनी की Carnival MPV और महिंद्र कंपनी की मराजो गाड़ी होंगे।

यह भी देखें: Toyota Innova Crysta का दाम आया 20 लाख के भीतर. नये मॉडल का सारा डिटेल आया सामने

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment