24 अप्रैल को भारत से गई 13 उड़ानों ने एयरपोर्ट पर किया लैंड
ओमान ने अभी फ़िलहाल भारत में बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दिया है। इसी बिच The Coordinator of Relief and Shelter Sector ने बताया कि किस तरह 24 अप्रैल को भारत से गई 13 उड़ानों ने Muscat International Airport पर लैंड किया।
सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना आवश्यक था
बात दें कि Hammoud bin Muhammad al-Mandhari, Relief and Shelter Sector Coordinator के अनुसार सभी उड़ानें पहले से ही निर्धारित थी। सभी 13 उड़ानों से 4,926 यात्रियों ने उड़ान भरी। सभी यात्रियों के द्वारा सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना आवश्यक था। ट्रैकिंग ब्रासलेट और institutional isolation में रखकर उन सभी पर नज़र रखी गई थी।