1128 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं और 9 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के 1128 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं और 9 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 1145 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। अब तक ओमान में कोरोना के कुल 191398 संक्रमित मिले हैं और 170929 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की मानें तो कोरोना के कारण अब तक 1992 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है।
सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को पालन करने की अपील की गई है
स्वास्थ्य मंत्रालय और सुप्रीम कमिटी ने सभी निवासियों और प्रवासियों से इस महामारी के दौरान बचकर रहने की सलाह दी है। जो इंसान सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसे सख्त सजा दी जाएगी। वहीँ रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि Al-Buraimi Governorate Police Command ने सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का उल्लंघन करने के जुर्म में कुछ लोगों के समूह को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई पूरी कर ली गई है।