फिलीपींस जाने वाले यात्रियों के लिए quarantine में रहना जरूरी
यूएई से फिलीपींस जाने वाले यात्रियों के लिए quarantine में रहना जरूरी है। प्रवेश के बाद यात्रियों को 14 दिन के quarantine में रहना आवश्यक है।
बताते चलें की पहले 10 दिन सरकार के द्वारा अनुमोदित फैसिलिटी में रहना होगा। उसके बाद उन्हें बाकी के चार दिन home quarantine में रहना होगा।
किन लोगों को मिली है छूट?
फिलीपींस के नागरिक जो Overseas Filipino Workers हैं, diplomatic passport holders, और Accredited Official of Foreign Government visa (9E) होल्डर्स को quarantine से छूट दी गई है।