फ्लाइट दिल्ली से लंदन जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी
एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ान तीन घंटे से भी ज्यादा लेट हो गई। सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे IGI एयरपोर्ट पर Air India की Delhi-London flight प्रस्थान करने वाली थी। लेकिन बिज़नेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने के कारण फ्लाइट लेट हो गई।
चिटियों का झुंड मिलने के कारण AI-111 flight 5.20pm में लदंन के लिए रवाना हुई
बताते चलें कि बिज़नेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने के कारण AI-111 flight 5.20pm में लदंन के लिए रवाना हुई।