स्थिति दयनीय, बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है
भारत में कोरोना की स्थिति दयनीय है। लोगों को अस्पताल में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच बहुत सारे देशों से ऑक्सीजन के मदद भारत को दी गई है। Dubai की एक logistic company Tristar Group ने भी इस बाबत अपना सहयोग प्रदान किया है।
कहा भारत के लोगों के साथ हमारी दुआएं हैं
बता दें कि इस कंपनी ने Bengaluru के St. Martha’s Hospital में oxygen concentrators के 150 सेट दिए हैं। 5 या उससे कम लिटर ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को इसका काफी सहयोग मिलेगा। कंपनी के सीईओ Eugene Mayne का कहना है कि यह काफी मुश्किल दौर है। ऐसे में हमें एक दूसरे की मदद करनी ही चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगों के साथ हमारी दुआएं हैं।