महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने 1,530 कैदियों को रिलीज करने का आदेश दिया
51st National Day के मौके पर UAE President, महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने 1,530 कैदियों को रिलीज करने का आदेश दिया है। कैदियों को दी गई इस सुविधा का मकसद उन्हें बेहतर भविष्य की तरफ लेकर जाना है।
कर पाएंगे नई जिंदगी की शुरुवात
बताते चलें कि महामहिम के द्वारा हरेक साल कई कैदियों को माफी दी जाती है और उन्हें उनके परिवार के साथ अच्छी जिंदगी का तोहफा दिया जाता है। इस साल भी यही कदम उठाया गया है।
भारी संख्या में प्रवासी जाएँगे घर.
अरब अमीरात से भारी संख्या में प्रवासी इस माफीनामे के कारण अपने घर वापस आएंगे जो विभिन्न कारणों से जेलों में बंद थे. आपको बताते चलें की अरब देशों में भारी संख्या में भारतीय प्रवासी कार्य करते हैं और अक्सर क़ानून उल्लंघन के मामले की वजह से प्रवासी जेलों में भी फँस जाते हैं. ऐसे कई भारतीय प्रवासियों के घरों पर मुस्कुराहट वापस आएंगे.