15,945 आरोपियों को पकड़ा गया
सऊदी में रेसीडेंसी, लेबर और बॉर्डर सुरक्षा (residency, labor laws and border security regulations) के नियमों के उल्लंघन मामले में 15,945 आरोपियों को पकड़ा गया है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार 15 से 21 सितंबर के बीच मात्र एक सप्ताह के अंदर इन सभी को पकड़ा गया है। इनमें रेसीडेंसी के 9,213, लेबर के 4,266 और बॉर्डर सुरक्षा के 2,466 उल्लंघन करने वाले शामिल हैं।
न करें यह गलती
वहीं 491 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश कर रहे थे और 148 सऊदी से भागने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों को प्रवेश में मदद करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सुरक्षा अधिकारी इस तरह के जांच अभियान के द्वारा उन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं जो अवैध तरीके से सऊदी में रहते हैं या किसी भी नियम को तोड़ते हैं। उन लोगों पर भी कार्यवाई होती है जो इन्हें मदद देते हैं। इस जुर्म में पकड़े जाने पर 15 साल की जेल और SR1million का जुर्माना तय है।