60 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया
कुवैत में करीब 60 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास जो वाहन था उससे उन्होंने के बिजनेस शुरू कर दिया था। आरोपी अपने निजी वाहनों से यात्रियों को टैक्सी सेवा दिया करते थे।
बताते चलें कि Director General of the General Traffic Department, Major General Yousef Al-Khadda ने कहा है कि जांच में पाया गया कि आरोपियों को कुवैत एयरपोर्ट से टैक्सी सेवा प्रदान करते थे।
भारतीय, बांग्लादेशी और इजिप्ट के प्रवासी अधिक संख्या में
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भारतीय, बांग्लादेशी और इजिप्ट के प्रवासी अधिक संख्या में शामिल हैं। आरोपियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। सभी को deportation center भेज दिया गया है। वहां से उन्हें उनके देश भेज दिया जाएगा।