रमजान के पहले ही दिन 17 प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
दुबई पुलिस ने रमजान के पहले ही दिन 17 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया है कि रमजान के दौरान ऐसे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है जो मस्जिद और रिहायशी इलाकों के आसपास दिरहम मांगते दिख जाते हैं। इन्हीं लोगों के खिलाफ ‘Fight Begging’ campaign की भी शुरुवात की गई है जिसकी मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया है कि उनकी रफ्तार की गया रूपों में 13 पुरुष और 4 महिलाएं मौजूद हैं। बताया गया है कि हर साल प्रवासियों के खिलाफ इसी तरह के कार्यवाही की जाती है ताकि उनकी संख्या में कमी लाई जा सके।
प्रवासी कर रहे हैं अवैध काम
अधिकारियों ने बताया है कि प्रवासी अवैध काम करके देश की छवि को खराब कर रहे हैं ऐसे ही उनके खिलाफ अभियान चला कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। आम जनता को सलाह दी गई है कि ऐसे प्रवासियों की शिकायत contact centre (901) या स्मार्ट ऐप के the ‘Police Eye’ पर शिकायत कर सकते हैं।