अधिकारियों के द्वारा एक इजरायली शिप का कब्जा
ईरानी अधिकारियों के द्वारा एक इजरायली शिप को अपने कब्जे में कर लिया गया है। इस जब्त किए गए जहाज में 17 भारतीय भी सवार हैं। इस मामले में विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान जारी किया गया है। भारतीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar ने कहा है कि ईरानी अधिकारियों के द्वारा बातचीत शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि इस इजरायली शिप को शनिवार 13 अप्रैल को जब्त किया गया है। इस जहाज में 17 भारतीय भी सवार थे। विदेश मंत्री ने कहा है कि संबंधित ईरानी अधिकारियों के द्वारा बातचीत शुरू कर दी गई है।
सभी भारतीयों को सुरक्षित लाया जाएगा भारत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह जहाज एक इस्राइली अरबपति का है। चालक दल के साथ बातचीत कर जल्द ही भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश शुरू की जाएगी। बता दें इससे इस जहाज का नाम एमएससी एरीज है। जानकारी मिली है कि इस जहाज ने अपना ट्रैकिंग डाटा बंद रखा हुआ था।
https://x.com/DrSJaishankar/status/1779547273975988578