पहाड़ों में फंसे दो एशियाई नागरिकों को बचाया गया
संयुक्त अरब अमीरात के पहाड़ों में फंसे दो एशियाई नागरिकों को बचाया गया है। बताया गया है कि दोनों पीड़ित Ras Al Khaimah के पहाड़ों में 4,500 feet की ऊंचाई पर फंस गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत Ras Al Khaimah Police की Air Wing Section ने दोनों को बचा लिया है।
बताते चलें कि Ras Al Khaimah Police के Lieutenant Colonel Pilot Abdullah Ali Al Shehhi ने इस बात की जानकारी दी है कि ऑपरेशन रूम को यह कॉल मिली थी कि दो एशियाई नागरिक पहाड़ों में फंस गए थे।
बेहद ही ऊंचाई पर फंस गए थे दोनों
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि दोनों बेहद ऊंचाई पर फंस गए थे और घटना की जानकारी मिलते ही डिपार्टमेंट हेडक्वार्टर से तुरंत हेलीकॉप्टर को उस तरफ रवाना किया गया। उनमें से एक का पैर भी टूट गया है। पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। सावधान नहीं बरती गई तो हादसे की संभावना रहती है।