18 प्रवासियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया
ओमान में 18 प्रवासियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। सभी पर living water wealth Law के उल्लंघन का आरोप लगा है। जांच के बाद भारी मात्रा lobster जब्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई
बताते चलें कि General Directorate of Agricultural, Fisheries and Water Resources in Al Wusta Governorate ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। directorate और joint inspection team ने मिलकर उनको पकड़ा है।