जरूरत से ज्यादा कम स्पीड में वाहन चलाना भी हादसे का कारण बनता है
तेज गति के कारण यातायात हादसा तो होते ही हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा कम स्पीड में वाहन चलाना भी हादसे का कारण बनता है। कम गति में वाहन चलाने के कारण tailgating यानि कि वाहनों के बीच प्रयाप्त दूरी न होने की समस्या सामने आती है।
वाहन चालक को Dh400 का जुर्माना भरना पड़ सकता है
वहीं ऐसा देखा जाता है कि fast lanes में भी कई वाहन चालक बहुत कम स्पीड में गाड़ी चलाते हैं। कभी कभी आपको पता भी नही होता कि पीछे वाले वाहन को किसी तरह की इमरजेंसी है या नहीं, इसीलिए नियमों का पालन करें। लेफ्ट लेन में कम स्पीड में वाहन चलाने पर वाहन चालक को Dh400 का जुर्माना भरना पड़ सकता है।