भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है, जिसमें से एक अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दाहोद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गाड़ी संख्या 26901 — साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस — सप्ताह में छह दिन चलेगी। केवल गुरुवार को इसका संचालन नहीं होगा।
सुबह-सुबह रवाना होकर दोपहर तक पहुंचाएगी मंज़िल
यह वंदे भारत एक्सप्रेस रोजाना सुबह 05:25 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी और चांदलोडिया, विरमगाम, राजकोट, जूनागढ़ होते हुए दोपहर 12:25 बजे वेरावल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 26902 दोपहर 14:40 बजे वेरावल से खुलेगी और शाम 21:35 बजे साबरमती पहुंचेगी।

वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस की भी शुरुआत, जनरूट रूट को करेगी कवर
दूसरी नई ट्रेन गाड़ी संख्या 19011 है जो प्रतिदिन सुबह 05:15 बजे वलसाड से रवाना होगी और बीलीमोरा, नवसारी, सूरत, वडोदरा, गोधरा होते हुए 11:05 बजे दाहोद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 11:55 बजे दाहोद से खुलेगी और रात 20:05 बजे वलसाड पहुंचेगी।
भागलपुर को मिलेगा नया गौरव: वंदे भारत का मेंटेनेंस यहीं होगा
एक और बड़ी खबर यह है कि भागलपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। पुराने यार्ड के पास 500 मीटर लंबी पिट लाइन का निर्माण तेजी से हो रहा है, जो अगले दो महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
अभी वंदे भारत का मेंटेनेंस हावड़ा में होता है। इस निर्माण के बाद भागलपुर स्टेशन पर ही ट्रेन की वॉशिंग और मेंटेनेंस की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इससे ट्रेन को हावड़ा भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ करेंगे विशेष रख-रखाव
वंदे भारत ट्रेन के रख-रखाव में विशेष सावधानी बरती जाती है क्योंकि यह सामान्य कोचों की तुलना में अधिक शक्तिशाली होती है। भागलपुर में लगने वाली पिट लाइन में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी और मेंटेनेंस स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।




