दो भारतीयों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो भारतीयों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल इस तरह की घटनाएं आए दिन ही सामने आती है। खासकर खाड़ी देशों में रहने वाले प्रवासी ज्यादातर सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी और लेटेस्ट तकनीक से लैस जांच उपकरणों के कारण इन आरोपियों को पकड़ लिया जाता है।
करोड़ों का सोना बरामद किया गया
बताते चलें कि इस मामले में भी दुबई से आने वाले आरोपियों के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया। इन दोनों भारतीय आरोपियों ने अपने अंडर गारमेंट में सोना छुपा रखा था। इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें अंदर गारमेंट में छुपाकर की कोशिश की गई थी।
सोने की कीमत 1.95 Crores रुपए है
लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीकी उपकरण इन आरोपियों को बचकर जाने नहीं देते। यही कारण है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। उनके पास 3.85 kg शुद्ध सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.95 Crores रुपए है।
On the basis of intelligence, Customs@IGI have arrested 2 Indian pax arrived from Dubai after approx. 4.5 kg gold paste was recovered from their undergarments, leading to recovery of 3.85 kg of pure gold valued at 1.95 Crores. Further investigations are on. pic.twitter.com/uchpbdieC8
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) February 8, 2023