एयर एशिया पर 20 लाख का रुपए का जुर्माना लगाया गया
आजकल एयरलाइन्स के द्वारा कई तरह की खामियों को देखा जा सकता है। इससे कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में इससे जुड़े कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इसी से संबंधित मामले में एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
पायलट पर लगा है आरोप
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा कई तरह की गलतियां होती हैं जिस पर डीजीसीए की नजर रखती है। एयर एशिया से संबंधित मामले में पायलट पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार पायलट पर पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना
इसके अलावा भी कई ऐसे अधिकारी हैं जिन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। आठ जांच कर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, इनपर आरोप है कि इन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छी तरह से नहीं किया है।