देशभर में चुनाव के बिगुल अलग-अलग शहरों में बज रहे हैं. कुछ शहरों में जहां नगर निगम चुनाव हो रहे हैं तो कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है ऐसे में अगर आप CASH LIMIT से ज्यादा लेकर घूम रहे हैं तो आप तुरंत सावधान हो जाएं और इन कागजों को अपने साथ जरूर रखें.
बनारस में है नगर निगम चुनाव.
अगर आप उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हैं तो नगर निगम चुनाव के अंतर्गत आपको कैस लिमिट का ध्यान रखना होगा. अपने साथ अधिकतम आप ₹200000 CASH लेकर अपने साथ घूम सकते हैं.
कर्नाटक में भी चल रहा है चुनाव माहौल.
पूरे राज्य भर में अगर आप ₹200000 से ज्यादा CASH लेकर यात्रा कर रहे हैं तो आपको लिमिट से ज्यादा नगद रुपए रखने के एवज में कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.
नगद रुपए के साथ रखना पड़ेगा यह सारा कागज.
अगर आप जरूरत के हिसाब से कैश लेकर चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपने साथ निकाले गए पैसे की पर्ची और जहां जमा करने जा रहे हैं उसके उद्देश्य का कागज आपके साथ होना चाहिए. उद्देश्य के कागज से तात्पर्य अगर आप कहीं नगद पैसे जमा करने या कुछ खरीदने जा रहे हैं तो उसके इनवॉइस से हो सकता है.
शादी और अन्य समारोह को लेकर इस नगद रुपए के लिमिट पर थोड़ी छूट है लेकिन उसके लिए आपको उस कार्यक्रम का कार्ड दिखाना होगा.
अगर जप्त हो गया नगद रुपैया तो क्या होगा.
अगर आप नियम का पालन नहीं करते हैं तो हो सकता है कि प्रशासन आपके पैसों को जप्त कर ले और चुनाव के बाद आपको फिर वापस लौटाए.