ओमान में भारी बारिश के कारण बढ़ी परेशानी
ओमान में चल रही भयंकर बारिश के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी की जा रही है। रॉयल ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Dima के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण कई लोग फंस गए हैं। अब तक करीब 20 नागरिकों को बचाया गया है।
इन इलाकों में हुई है भयंकर बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओमान में ऐसे कई इलाके हैं जहां भारी बारिश हो रही है। इनमें North governorates के कुछ इलाके, South Al Sharqiyah, Al Wusta, Al Dakhiliyah और South Al Batinah governorates और मस्कट के कई इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण कई वादियों में पानी जम गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें कई लोग फंस गए हैं। कई इलाकों में काफी तेज हवाएं चल रही हैं। यातायात व्यवस्था में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कई यूनिवर्सिटी में भी डिस्टेंस लर्निंग का ऐलान कर दिया गया है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।