20 फीसदी अधिक का करना होगा भुगतान
संयुक्त अरब अमीरात में वीजा से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अगर यात्री अपने वीजा की वैधता utilising the airport-to-airport status change service की मदद से बढ़ाना चाहता है तो उन्हें 20 फीसदी अधिक का भुगतान करना होगा। यह बताया गया है कि यात्रियों में अधिक डिमांड के कारण किराए में बढ़ोतरी की गई है।
बताते चलें कि एयरलाइन ने भी किराए में Dh125 शुल्क बढ़ा दिया है। वहीं A2A वीजा की बात करें तो इस वीजा की मदद से यात्री को नया टूरिस्ट वीजा दिया जाता है जिसे लेने के लिए उन्हें अपने देश वापस लौटने की जरूरत नहीं होती है।
कितना लगता है वीजा का शुल्क?
इस 60 दिवसीय वीजा के लिए यात्रियों को Dh1,300 का भुगतान करना होता है जिसे बढ़ाकर Dh1,500 कर दिया गया है। अगर कोई यात्री एडवांस में इसकी बुकिंग करता है तो उसे कम रकम का भुगतान करना होगा। वहीं 30 दिवसीय वीजा का शुल्क Dh1,200 से बढ़ाकर Dh1,300 कर दिया गया है। कहा गया है कि 60 दिवसीय विजिट वीजा की मांग बड़े स्तर पर है।