कई विमानों को करना पड़ा है डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण कई विमानों को डायवर्ट करना पड़ा है। अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार 14 जनवरी को 4.30 am और 7.30 am के बीच 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। बताया गया की 6 विमानों को जयपुर डायवर्ट किया गया है और एक मुंबई डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर जारी है। कई इलाकों में विजिविलिट जीरो तक भी चली गई है। यहां तक कि India Meteorological Department (IMD) के द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया है कि अनावश्यक यात्रा न करें।
जीरो तक पहुंची विजिबिलिटी
दिल्ली के Indira Gandhi International Airport के आस पास दृश्यता 5 am में जीरो तक पहुंच गई थी। घने कोहरे के कारण कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था। दिल्ली के अलावा Patiala, Ambala, Chandigarh, Bareilly, Lucknow, Bahraich, Varanasi और Prayagraj जैसे शहरों का भी यही हाल है। ऐसे में यात्रियों को हर हाल में संभलकर रहना चाहिए।