2022 के यह सबसे बेस्ट माइलेज वाले स्कूटर
Best Mileage Scooters 2022: आजकल हमारे देश में जितना बाइक्स को पसंद किया जाने लगा है उतना ही पसंद आजकल लोग स्कूटर्स को भी कर रहे हैं। चाहे फिर वह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर हो या पेट्रोल पर चलने वाले, सभी स्कूटर को बेहद पसंद किया जा रहा है और इसी के चलते आज हम आपको कुछ बेहतर स्कूटर की जानकरी हमारे मध्यम से आप तक पहुँचाने वाले हैं। इसमें आपको कुछ बेहतर एवरेज के स्कूटर देखने को मिलेंगे। जिनका आप अपने दैनिक जीवन में बेहतर सफर के साथ मजा ले सकते हैं।
YAMAHA FASCINO
इसी क्रम में हमारी सूची में प्रथम स्थान yamaha fascino का है इस स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके Average की अगर हम बात करें तो वह 68.75KM/L बताई गई है। इसी के साथ-साथ कंपनी ने इस में 125cc इंजन होने की संभावना जताई है। इसके इंजन में एयर कूलर का भी फंक्शन आपको देखने को मिलेगा इसमें 8.2 PS का POWER व 10.3 NM का टार्क जनरेटर भी है। इस इंजन का स्मार्ट मोटर से जुडना ट्रैफिक में एक्सेलेरेशन के टार्क असिस्ट के रूप में मदद करता है। YAMAHA कंपनी ने इस स्कूटर की X-SHOWROOM कीमत 76000 तक रखी है अब अगर बात करें इसके सुपर मॉडल की तो उसके लिए इसकी कीमत 87000 तय की गई है।
SUZUKI ACCESS 125
हमने हमारी सूची मे द्वितीय स्थान पर Suzuki स्कूटर को जगह दी है। इसकी खासियत इसका Average है। क्योंकि Suzuki Access 125 को 124 cc इंजिन के साथ लॉन्च किया गया है । जिससे स्कूटर का Average आपको 64 KM/L मिलेगा। इसकी ईंधन क्षमता 5 लीटर है जिससे अंदाजन इसकी किलोमीटर पर रेंज 300 है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी ex-showroom कीमत 77000 बताई है और इसका super model आपको 87000 में देखने को मिलेगा।
TVS JUPITER
हमने तीसरे स्थान पर भारत में लगभाग सभी घरों में पसंद स्कूटर को हमारी सूची में शामिल किया है। जो TVS JUPITER है इसका इंजन आपको 110CC के रूप में देखने को मिलेगा जिस्मे मुख्य इंटेलिगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन देखने को मिलता है जो बिना वजह फ्यूल को इस्तेमाल होने से बचाता है। इसमें आपको 62KM/L का Average देखने को मिलेगा और इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने एक्स शोरूम पर 78000 जताई है।
HONDA ACTIVA 6G
हमारी सूची में अगला और अंतिम स्कूटर HONDA ACTIVA 6G है। स्कूटर से हमारी इंडिया के सभी व्यक्ति प्रमुख रूप से परिचित है। अभी BS6 मानक ACTIVA 6G जो 109.51CC से सुसज्जित है। इंजन maximum 7.79 PS POWER व 8.85 NM पिक्टोर्क जेनरेट कर सकता है इस स्कूटर का एवरेज 60KM/L में देखा जा सकता है । इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने X-SHOWROOM पर 76000 तय की है।