एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वाले सावधान
अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर लिए है। (Android Smartphone) यूजर्स के लिए हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है। गूगल (Google) ने इस बाबत चेतावनी जारी की है। एंड्रॉयड डिवाइस की ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट (Graphics Processing Unit) यानी जीपीयू (GPU) में एक बग की पहचान हुई है, जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैकिंग (Android Smartphone Hacking) का खतरा बढ़ गया है।
बग का पता चला
बताते चलें कि गूगल रिसर्चर टीम ने ARM Mali GPU Driver में GPU बग के बारे में पता चला है। हाई ग्राफिक्स गेमिंग वाले स्मार्टफोन में जीपीयू का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि चिप डेवलपर्स की ने इन कमियों को दूर कर दिया है लेकिन खतरा अभी बना हुआ है। यह भी कहा गया है कि बग से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जल्द सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किया जाएगा। सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध होने से प्रभावित एंड्रॉयड स्मार्टफोन को संभावित खतरे से बचाया जा सकेगा।
इन कंपनियों सहित करीब सभी स्मार्टफोन को खतरा
कहा गया है कि LG, Samsung, शाओमी, ओप्पो और गूगल समेत कई स्मार्टफोन पर इसका खतरा मंडरा रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बग की पहचान जून – जुलाई 2022 में पता चला था। स्मार्टफोन कंपनियों को इससे सावधान रहना चाहिए।