2023 KTM 390 Adventure: KTM इंडिया ने टू-व्हीलर मार्केट में अपना मच-अवेटेड बाइक केटीएम 390 एडवेंचर, फुली एडजेस्टेबल फ्रंट USD फॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इस बाइक को 3.60 लाख में लॉन्च किया है और आपको इस बाइक में स्पोक व्हील के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाएंगे।
2023 KTM 390 Adventure Price
कंपनी ने अपने इस KTM 390 Adventure बाइक को इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 3.60 लाख (ex-showroom) दिल्ली में लॉन्च किया है और यह इस बाइक के X वेरिएंट से ₹80,000 ज्यादा है और वही ₹22,000 Standard मॉडल से ज्यादा है।
यह भी देखें: 2024 Renault Duster ADAS, नए हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ हो सकती है लॉन्च
Features
आपको बाइक में TFT स्क्रीन मिलेगी सभी रीडआउट के साथ जैसे, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट टैकोमीटर, इंजन टेंपरेचर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ और आपको इस बाइक में ऑफ-रोड ABS और राइड मोड मिलते हैं।
Spoke Wheel
कंपनी के प्रीवियस जेनरेशन मॉडल में आपको एलॉय व्हील मिलते थे और इसमें स्पोक व्हील दिए गए हैं जो ऑफरोड कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए हेल्प करेंगे, क्योंकि इन टायर्स के साथ आप बिना कोई चिंता करें चट्टानें इलाकों पर राइडिंग कर सकते हैं और आपको इस बाइक में 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर टायर मिलेगा।