2023 Triumph Speed 400: रिसेंटली हार्ले डेविडसन इंडिया कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपना हार्ले डेविडसन X440 बाइक लॉन्च किया और आज ट्राइंफ कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट अपना नया स्पीड 400cc बाइक लॉन्च कर दिया है 2.23 लाख की शुरुआती कीमत के साथ।
2023 Triumph Speed 400 बाइक के मेन एलिमेंट
ट्रायम्फ कंपनी के इस बाइक में 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा और इस बाइक के जो मेन एलिमेंट है, उसमे LED इलिमिनेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक मल्टीप्ल कलर ऑफ ऑप्शन में अवेलेबल हैं, इस बाइक में राउंड LED हैडलाइट, LED टर्न इंडिकेटरऔर फ्लैट चौड़ा हैंडलबार मिलेगा और इसके साथ वन पीस सीट मिलेंगी।
कीमत ₹2.23 लाख हैं पहले 10,000 कस्टमर के लिए
इस बाइक की जो कीमत है वह ₹2.23 लाख हैं पहले 10,000 कस्टमर के लिए और उसके बाद कंपनी की तरफ से इस बाइक की जो कीमत है वह बढ़ाई जा सकती है? इंडियन टू-व्हीलर मार्किट में यह सबसे एफोर्डेबल बाइक है ब्रिटिश बाइक मेकर ट्राइंफ कंपनी की तरफ से।