Seltos Facelift: किआ इंडिया कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट गाड़ी को अनवील कर दिया है. इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई 2023 से शुरू होगी. इस आर्टिकल में इस गाड़ी के वेरिएंट को एक्सप्लेन किया गया है और उनके नोटेबल फीचर्स को भी एक्सप्लेन किया गया है।
Seltos Facelift के वैरिएंट वाइज सभी नोटेबल फीचर्स की लिस्ट
1. HTE वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस गाड़ी के इस HTE वेरिएंट में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच स्टील व्हील, फैब्रिक सीट, 4.2 इंच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट, सभी डोर पावर विंडो के साथ, सनग्लास होल्डर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रेयर AC वेंट जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
2. HTK वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से जो नोटेबल फीचर्स मिलेंगे वह सिल्वर रूफ रैक मिलेगा, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फ्रंट और रियर मडगार्ड और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे ORVMs में।
3. HTK+ वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस गाड़ी के इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से डुअल पेन पैनोरामिक सनरूफ, 16 इंच के एलॉय व्हील्स, लैदरेट रैप गियर नॉब, 8-इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
4. HTX वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस गाड़ी के इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से ग्लॉस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, मेटल की स्कूफ्फ प्लेट्स , ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, 17-इंच के अलॉय व्हील्स और क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
5. HTX+ वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से ग्लास ब्लैक रियर स्पॉइलर, एयर प्यूरीफायर, ब्राउन लेदरेट सीट, KIA कनेक्ट टेलीमैटिक्स, एंबिट लाइट्स टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट स्टीयरिंग व्हील के लिए, 60/40 रेयर स्प्लिट सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीटें, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बोस का साउंड सिस्टम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड्स (सिर्फ आटोमेटिक के लिए) जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
6. GTX+ वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से 18 इंच के एलॉय व्हील, GTलाइन की बॉडी कीट, डबल स्पीकर एग्जॉस्ट (सिर्फ टर्बो पेट्रोल में) ब्लैक इंटीरियर, स्पोर्टी अलॉय पैडल और ब्लैक रूफ लाइनिंग जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
7. X Line वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस फेसलिफ्ट गाड़ी के इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से हैड्सअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।