2024 Swift Car: हाल ही में जापान के अंदर सुजुकी कंपनी ने 2024 में आने वाली स्विफ्ट गाड़ी को अनवील किया। इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग में कई बदलाव किए गए हैं और कई नए एडवांस्ड फीचर को भी ऐड किया गया है। इस आर्टिकल में गाड़ी के बेस वेरिएंट के फीचर को बताया गया है।
2024 Swift Car: एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव
इस अपकमिंग गाड़ी का जो VXi वेरिएंट होगा उसमे क्रोम के बजाए प्लास्टिक इंसर्ट्स मिलेगी ग्रिल और दोनों बंपर्स में, कोई भी डोर प्रोटेक्टर और रियर स्पॉइलर नहीं मिलेगा और 15 इंच के स्टील व्हील मिलेंगे कवर्स के साथ, LED हेडलैम्प्स और DRLs मिलेंगे लेकिन फोग लैम्प्स बेस वेरिएंट में नहीं दिए जाएंगे।
इंटीरियर में होंगे ये बदलाव
बेस वेरिएंट में इंटीरियर के अंदर स्टीयरिंग व्हील बिना क्रोम इंसर्ट के ऑफर किया जाएगा और जो अपहोल्स्ट्री होगी वह भी पूरी ब्लैक होगी। लेकिन जो टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वेरिएंट होंगे उनमें ब्लैक और सिल्वर कलर की होगी, बेस वेरिएंट के अंदर कोई भी सेंटर आर्म्रेस्ट नहीं मिलेगा और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी नहीं दिया जाएगा।
बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग
बेस वेरिएंट से ही गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ABS साथ EBD मिलेगा, लेकिन 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर ऐड ऑन के साथ नहीं होंगे बेस वेरिएंट में, लेकिन 9 इंच की डिस्प्ले और 6 स्पीकर ऑप्शनल होंगे ऐड ऑन के लिए बेस वेरिएंट में जिन्हे आप पैसे देकर लगा सकते हैं।