उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना जारी कर दी गई है. दुबारा से लखनऊ मंडल के कुछ जगहों पर रेलवे यातायात को और सुगम बनाने के लिए हो रहे कार्यों की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिसकी जानकारी लोगों को सार्वजनिक की गई है. रेलवे के द्वारा मुहैया किए गए जानकारी में रद्द किए गए ट्रेन और डायवर्ट किए गए ट्रेन के लिस्ट जारी किए गए हैं.
बाराबंकी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते लखनऊ मंडल में स्थित बाराबंकी यार्ड पर रेल यातायात प्रभावित होगा। इस कारण से राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
यहां दी गई हैं कुछ ट्रेनें जो रद्द हो जाएंगी:
– ट्रेन नं 15046 ओखा – गोरखपुर एक्सप्रेस
– ट्रेन नं 15045 गोरखपुर – ओखा एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट होगा:
– ट्रेन नं 15635 ओखा – गुवाहाटी एक्सप्रेस
– ट्रेन नं 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
इन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी:
– लखनऊ
– अयोध्या केंट
– अकबरपुर
– वाराणसी
इन ट्रेनों के रूट को परिवर्तित किया जाएगा:
– ट्रेन नं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस
– ट्रेन नं 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस
इन ट्रेनों की यात्रा में रेगुलेशन होगी:
– ट्रेन नं 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित किसी भी अपडेट के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक करें।