Labour लॉ के हिसाब से ही करें काम, वरना फंस सकते हैं मुश्किल में
खाड़ी देशों में लेबर कानून के हिसाब से काम करना जरूरी है। ऐसा न होने की स्थिति में आरोपी को जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा का सामना करना पड़ता है। खाड़ी देशों में काम पर जाने वाले प्रवासियों को सलाह दी जाती है कि वह कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करें और ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे लेबर लॉ का उल्लंघन होता हो।
21 प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओमान में लेबर लॉ उल्लंघन मामले में 21 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को Muscat governorate में लेबर लॉ के उल्लंघन मामले में 21 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि Joint Labour Inspection Team ने रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर अवैध तरीके से ठेला लगाकर बेचने वाले 21 प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। बिना परमिट के ठेला लगाना कानूनन अपराध है। यह ओमानी लेबर लॉ का उल्लंघन है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।