मनी लांड्रिंग के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया
सऊदी में मनी लांड्रिंग के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सऊदी कोर्ट ने 23 लोगों को मनी लांड्रिंग के आरोप में दोषी पाया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी आरोपी एशियाई नागरिकता के हैं।
लोक अभियोजक के आधिकारिक सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि लोक अभियोजक की economic crimes wing ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है।
भारी मात्रा में कैश लेकर भागने की फिराक में थे आरोपी
इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी भारी मात्रा में कैश लेकर भागने की फिराक में थे। आरोपी लैंड बॉर्डर से एक ट्रक में सवार होकर भागने की फिराक में थे। आरोपियों के पास से SR4 million बरामद किया गया है।
आरोपी विजिट वीजा पर सऊदी में आए थे और अधिकारियों को शक न हो इसके लिए पैसों को एक दुसरे में बराबर बांट लिया था। आरोपियों ने यह सारे पैसे लोगों को धोका देकर, नियम तोड़कर और तरीके से कमाया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।