जो लोग नियमों का पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं उनका सम्मान तो बनता है
आए दिन पुलिस सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील करती है। लोगों की सुरक्षा हो सके इसके लिए कई तरह के अभियान और कानून बनाए जाते हैं। ऐसे में जो लोग इन नियमों का पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं उनका सम्मान तो बनता है। यह वही लोग होते हैं जो अपने साथ-साथ सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की भी सुरक्षा करते हैं और उनकी जान की कीमत समझते हैं।
Golden Points पहल के तहत उन लोगों का सम्मान किया गया
Ajman Police General Command ने ऐसे ही 23 वाहन चालकों का सम्मान किया है जिन पर किसी भी तरह के यातायात नियमों को तोड़ने का आरोप नहीं है और 2021 में उन्होंने कोई भी एक्सीडेंट नहीं किया है। Lt. Col. Saif Abdullah Al Falasi, Director of Traffic and Patrols Department ने बताया है कि Golden Points पहल के तहत उन लोगों का सम्मान किया गया है जिसके जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है।
वाहन चालकों ने भी इस बाबत अपनी खुशी जाहिर की
सम्मान पाने वाले वाहन चालकों ने भी इस बाबत अपनी खुशी जाहिर की है और कहा है कि इस तरह की हौसला अफजाई लोगों को सावधानी से वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करता है।