कुवैत एयरपोर्ट पर 25 लोगों को अधिकारियों ने एंट्री देने से मना कर दिया
Kuwait International Airport पर आए 25 लोगों को अधिकारियों ने एंट्री देने से मना कर दिया। Al-Rai रिपोर्ट्स के अनुसार सभी 25 Filipinos पहली बार कुवैत में आए थे। सभी के पास वैध एंट्री वीजा था। इसमें से सबसे अधिक घरेलू कामगार थे। आइए जानते हैं कि इन सभी को एंट्री की अनुमति क्यों नहीं मिली?
दरअसल, कुवैत में Filipino नागरिकों के प्रवेश पर एक तरह के पाबंदी लगा दी गई है। Filipinos नागरिकों को वीजा जारी करने कर रोक लगा दी गई है। केवल उन्हीं लोगों को एमसीडी जा रही है जिनके पास रेसीडेंसी परमिट है।
Philippines government की क्या है प्रतिक्रिया ?
इसी बीच Philippines सरकार का कहना है कि इस समस्या का संतोषजनक समाधान किया जायेगा। अभी कुछ ही समय पहले कुवैत आंतरिक मंत्रालय General Directorate of Civil Aviation ने कहा है कि केवल उन्हीं Filipino नागरिकता के लोगों को एंट्री दी जाएगी जिनके पास वैध रेसीडेंसी होगा। Minister of Interior and Acting Minister of Defense Sheikh Talal Al-Khaled ने फिलीपानो कामगारों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है क्योंकि द्विपक्षीय एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया था।