TATA Punch: टाटा ने अपनी इस गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में 2021 अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया था और TATA कंपनी की यह गाड़ी अभी 4 वेरिएंट में ऑफर की जाती है और अब TATA Motor ने ऑफिशियली 2,00000 यूनिट Punch का रोल आउट कर दिया है अपनी Punch वाली असेंबली लाइन से और TATA Motor ने यह माइलस्टोन 20 महीने में अचीव किया है जब से वह गाड़ी लांच हुई है।
TATA Punch Price Base-Top
टाटा कंपनी की टाटा पंच गाड़ी के बेस वेरिएंट Pure की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट Creative की कीमत 9.52 लाख से शुरू होती है और यह गाड़ी इंजन कार मार्केट में 4 ट्रिम ऑप्शन में ऑफर की जाती है Pure, Adventure, Accomplished और Creative और इस गाड़ी का नया CAMO एडिशन भी अवेलेबल है Adventure और Accomplished ट्रिम में और यह गाड़ी 5 सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन के साथ आती है।
यह भी देखें: TNGA प्लेटफार्म पर आएगी 2024 Fortuner, mild-hybrid के साथ, जाने TNGA के बारे में
Engine, Mileage & Transmission
टाटा कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1199cc का इंजन मिलता है और 86.63 bhp की पावर मिलती है यह गाड़ी ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है और इस गाड़ी की माइलेज 20.09 kmpl तक है और ऐसी भी खबर निकल कर आ रही है कि यह गाड़ी CNG और इलेक्ट्रिक में भी कंपनी की तरफ से जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।