बहुत सारी प्रतिष्ठानों में 25 से 75% की छूट दी जाएगी
यूएई की Ministry of Economy ने बताया कि मंगलवार 13 अप्रैल से रमजान के पवित्र महीने के मौके पर बहुत सारी प्रतिष्ठानों में 25 से 75% की छूट दी जाएगी। खासकर रमजान के महीने में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर यह नियम लागू होगा।
रमजान डिस्काउंट अभियान चलाया जा रहा है
Marwan Al Sboosi, Director of the Competition and Consumer Protection Department at the Ministry of Economy ने बताया कि बहुत सारी प्रतिष्ठानों की तरफ से रमजान डिस्काउंट अभियान चलाया जा रहा है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं से इस दौरान सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है।