संयुक्त अरब अमीरात में एक मालिक को अपने प्रवासी कामगार को सैलरी ना देना काफी महंगा साबित हुआ है और कुछ इस तरीके की चीजें हुई जिसे आप ही जानकर हैरान हो जाएंगे तो जानिए कुछ अजीबोगरीब स्टोरी जो एक प्रवासी कामगार और अरबी मालिक के बीच की है.
ताला तोड़कर अंदर पैसा ढूंढने लगा
पिछले 1 महीने से सैलरी ना मिलने के गुस्से में 27 वर्षीय कामगार ने मालिक की दुकान में आग लगाकर Dh1 million का नुकसान करा दिया। यह घटना पिछले साल दिसंबर की है जब आरोपी Naif इलाके में स्थित textile की दुकान में गया और ताला तोड़कर अंदर पैसा ढूंढने लगा।
लाइटर को उठाया और आग लगा दी
दुकान के अंदर कोई कैश नहीं था, इस बात से और गुस्सा होकर उसने दुकान में ही रखे लाइटर को उठाया और आग लगा दी। पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे से आरोपी का पता लगाकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, अगली सुनवाई 25 अप्रैल को है।