भारत में रेलवे के नए विकास के आधारशिला हैं अलग-अलग रूटों पर रखी जा रही हैं और इसी क्रम में एक और सेमी हाई स्पीड रेल रूट को ढाई सौ किलोमीटर के पटरियों पर मंजूरी दी गई है. नया हाई स्पीड से मी बुलेट ट्रेन जल्द ही परियों पर दौड़ना शुरू करेगा.
पुणे नासिक की दूरी मात्र 2 घंटे में.
पुणे से लेकर नासिक तक उद्योगों के बड़े सेगमेंट उपलब्ध है इसमें लाखों की संख्या में लोग काम करते हैं वही यहां से लेकर पूरे देश भर ही नहीं विदेशों तक सामान एक्सपोर्ट किए जाते हैं जिसके वजह से इस क्षेत्र की रेल लाइन है ज्यादा अहम है.
16 हजार करोड़ से भी ज्यादा के लागत के साथ ही यह सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर नए हाई स्पीड रेलवे ट्रैक से लैस हो जाएगा. इस नए हाई स्पीड रेलवे ट्रैक पर सेवाएं शुरू होने के साथ ही पुणे से नासिक की 250 किलोमीटर तक की दूरी महज 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी.
ट्रेन का नया रूट महाराष्ट्र के कई जिलों से होकर गुजरेगा
रेलवे लाइन महाराष्ट्र के तीन जिलों – पुणे, अहमदनगर और नासिक से होकर गुजरेगी – पुणे और नासिक के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे अलंदी, चाकन, खेड़, मंचर, नारायणगांव, सिन्नर और सतपुर को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
इस नए रेलवे ट्रैक और रेल सेवा शुरू होने के साथ ही पुणे नासिक आना जाना और आसान हो जाएगा और माल धुलाई को भी नए आयाम मिलेंगे.