अवैध रूप से काम करने वालों की हो रही है गिरफ्तारी
Kuwait में ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है जो अवैध रूप से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। ऐसे कई लोगों का भी पता चलता है जो अवैध काम करते हैं। दरअसल, कई कामगार ऐसे होते हैं जो अपने स्पॉन्सर को छोड़कर भाग जाते हैं और फिर इधर उधर गलत काम करने लगते हैं। ऐसे ही प्रवासियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा ऐसे ही प्रवासियों के खिलाफ जांच चल रही है।
27 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बताते चलें कि इसी तरह के जांच में Ministry of Interiors Residence Affairs Investigation ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनपर रेजिडेंस और वर्क लॉ के उल्लंघन का आरोप है। यह सारी छापेमारी Mubarakiya, Sharq, Bneid Al-Qar, Salmiya और Al-Ahmadi इलाके में की गई थी।
वहीं ऐसे भी लोगों को पकड़ा गया है जो नकली कामगारों के नियुक्ति का ऑफिस खोलकर बैठे थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।