आसमान को छू रही हैं प्याज की कीमतें
आजकल प्याज की कीमत इस कदर आसमान छूने लगी है कि इसे नया सोना कहा जा रहा है। यह खबर है फिलीपींस की जहां प्याज देखते देखते एक लग्जरी आइटम बन गया। अब यही हाल तुर्की से लेकर कजाखस्तान तक का हो गया है जहां प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं। कई स्थानों पर प्याज की कीमतें मीट की कीमतों को फेल कर रही हैं।
तबाही मची प्याज के कारण
बताते चलें कि महंगा हो रहा प्याज अब लोगों को इस कदर सता रहा है कि लोग इसे सोना से भी प्यारा मान रहे हैं। लोगों ने तो यह कहना शुरू कर दिया कि कई प्रेमी प्रेमिका और पति पत्नी अब एक दूसरे की महंगे गिफ्ट आइटम के बजाए प्याज दे रहे हैं। जो लोग मीट खाना पसंद करते हैं उन्हें मीट से ज्यादा महंगा तो प्याज ही लग रहा है। कई दुकानों में प्याज के बदले भी प्रोडक्ट दिए जा चुके हैं।
हीरे और सोने की तरह प्याज की भी स्मगलिंग
आंधी के कारण प्याज की फसल खराब हो गई थी। जैसे जैसे प्याज की मांग बढ़ रही है उसकी स्मगलिंग भी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्याज 2 से 3 हज़ार रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं।