भारत में सोने तस्करी की कोशिश
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो इंडिगो फ्लाइट्स में सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। बैंगकॉक से दिल्ली की फ्लाइट में सोने की तस्करी की कोशिश की गई है जिसे कस्टम अधिकारियों ने नाकाम कर दिया है। इसके अलावा सिंगापुर से दिल्ली के विमान में भी सोने की तस्करी की कोशिश की गई है।
बताते चलें कि हाल के दिनों में सोने की तस्करी मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। एयरपोर्ट पर मौजूद चौकस अधिकारी और नई तकनीक की मदद से इन आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
28 सोने का बिस्कुट हुआ बरामद
इस दौरान अधिकारियों ने कुल 28 सोने का बिस्कुट बरामद किया है। दोनों विमान में से 14-14 सोने का बिस्कुट बरामद किया गया है। सोने का कुल वजन 2493 gm है, जिसकी कुल कीमत 1.15 Cr करोड़ रुपए है। इस मामले में जांच चल रही है।
AirCustoms@IGIA rummaged 2 Indigo flights, routed Bangkok to Delhi via Patna & Kolkata & 2nd Singapore to Delhi via Hyderabad and seized total 28 gold bars (14 from each flight). Total wt.of gold seized is 2493 gm, valued at 1.15 Cr approx. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/kD15rVCQA9
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 19, 2023