टेस्ट ड्राइव के समय हादसा हुआ तो क्या होगा
गाड़ी खरीदने के समय आप टेस्ट ड्राइव तो जरूर लेते होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि टेस्ट ड्राइव लेते समय अगर हादसा हो जाता है और वाहन को भारी नुकसान हो जाता है तो ऐसे में उसकी भरपाई कौन करेगा? क्या गाड़ी लेने के पहले ही आपको इस तरीके के हादसे के कारण चुना लग सकता है? हाल ही में मेरठ में Maruti Suzuki Grand Vitara की टेस्ट ड्राइव ले रहे शक्स के साथ इस तरह की घटना हुई है, जिसके बाद इसपर चर्चा जोड़ों पर है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, मेरठ में टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार की मिनी ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का फ्रंट ग्रिल, बोनट और अन्य हिस्सा का परखच्छा उड़ गया। इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई लेकिन कार जबरदस्त तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इसके बाद डीलरशिप ने ग्राहक से इसके बदले 1.40 लाख रुपये यह कहते हुए ले लिया कि अगर कम नुकसान होता तो कम्पनी उससे पैसे नहीं लेती। इसलिए टेस्ट ड्राइव के समय आपको बिल्कुल सावधान रहना चाहिए। खरोंच और डेंट के लिए डीलर भले भरपाई कर सकता है लेकिन गंभीर नुकसान होने पर ग्राहक को ही भरपाई करनी होगी।