New Seltos Facelift: की कंपनी ने आज भारत में कीया सेल्टॉस फेसलिफ्ट को रिवील कर दिया है और किया कि यह गाड़ी अगले महीने में इंडियन कार मार्केट में लॉन्च की जाएगी. इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई 2023 को 12 बजे शुरू हो जाएगी. इस इवेंट की बड़ी खबर ये है कि किया ने अनाउंस किया है कि इंडिया स्पेसिफिक और इंस्पायर्ड RV जो कि 2025 में आएगी दोनों EV और ICE इंजन के साथ।
New Seltos Facelift के ऐसे 3 कमाल के Features जो पुरानी Seltos में नहीं थे
1. नया फ्रंट डिजाइन
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट गाड़ी के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. इस गाड़ी के फ्रंट साइड में नई हेडलैम्प्स दी गई है और नया ग्रिल डिजाइन ऑफर किया गया है, जो कि सबसे सिग्नीफिकेंट अपडेट है इस फेसलिफ्ट वर्जन के लिए, और यह फेसलिफ्ट गाड़ी 8 कलर ऑप्शन, 2 डुअल टोन और 1 एक्सक्लूसिव मेट ग्रेफाइट में ऑफर की जाएगी।
2. सेफ्टी के लिए नया Level 2.0 ADAS
इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी की तरफ से लेवल 2.0 ADAS सेफ्टी फीचर ऑफ़र किया गया है ऐक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर के साथ और साथ ही में 17 एडेप्टिव ड्राइविंग फंक्शन के साथ. इस गाड़ी में 3 ट्रिम ऑफर किए जाएंगे कंपनी की तरफ से X-Line, GT Line और Tech Line.
3. पैनारोमिक सनरूफ?
पुरानी सेल्टॉस गाड़ी में सनरूफ ऑफर नहीं किया जाता है, जो कि इस सेगमेंट में इसके राइवल ऑफर करते हैं. इस कमी को फेसलिफ्ट वर्जन में पूरा किया गया है कंपनी की तरफ से और इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है और इंटीरियर में फुली डिजिटल 10.25 इंच की इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।