इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
3 देशों से कई लोग भारत में सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। Airport अधिकारियों के द्वारा इस तरह के लोगों पर कड़ी नजर बनी रहती है और इन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। Indira Gandhi अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों के द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में सोने के साथ यात्रा कर रहे लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
सोना तस्करी का आरोप
बताते चलें कि ट्विटर से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिडिल ईस्ट से आने वाली तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 3 किलो सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.68 Cr रुपए है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Airport पर तैनात रहते हैं अधिकारी
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है जिनमें खरीदने की तस्करी की जाती है। हालांकि इन लोगों को कस्टम अधिकारियों के बाद तुरंत पकड़ लिया जाता है। एयरपोर्ट पर मौजूद जॉब करने अधिकारी और नई तकनीक से लैस डिवाइस से आरोपियों का बचना मुश्किल है।
In 3 separate cases, AirCustoms@IGIA have arrested 3 Indian nationals arriving from Middle East after over 3 kgs of gold valued at 1.68 Cr were recovered from them & seized. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/QQ2inlZOlO
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) April 17, 2023