3 महीने की रोड बंद होने की सूचना दी है
Abu Dhabi के Integrated Transport Centre (ITC) ने 3 महीने की रोड बंद होने की सूचना दी है। Madinat Zayed, Al Dhafra में Al Marabi Street को 3 महीने के लिए बंद किया जा रहा है।
#AbuDhabi: 3-month #road closure announced @ITCAbuDhabi @admediaoffice @ADPoliceHQ https://t.co/kclW54ZEBa
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 28, 2021
ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की गई है
यह बंद सोमवार एक मार्च से लेकर मंगलवार 1 जून तक किया जा रहा है। ITC ने सभी के लिए मैप भी जारी कर दिया है जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।