fuel price committee ने मार्च के लिए तेल की कीमतों को जारी किया
सोमवार को UAE की fuel price committee ने मार्च के लिए तेल की कीमतों को जारी कर दिया। जहां हर देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है ठीक उसी तरह यूएई में भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
यह होंगी की नई दरें
बता दें कि Super 98 petrol की कीमत Dh2.12 per litre होगी जो कि फरवरी में Dh1.91 थी। Special 95 की कीमत Dh2.01 होगी जो कि फरवरी में Dh1.80 थी। diesel की कीमत Dh2.15 प्रति लीटर होगी जो कि फरवरी में Dh2.01 थी।